
यदि आप Start maker ऐप से पैसे कमाने के विषय में सोच रहे है परन्तु आपको पता नहीं है कि स्टार maker से पैसे कैसे कमाए? तो आज का यह हमारा पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा लाभदायक होने वाला है क्योंकि हमने अपने इस पोस्ट में स्टार maker से पैसे कैसे कमाए जाते है, इससे संबंधित सभी चीजों को स्पष्ट रूप से बताये है कृपया करके हमारी इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें।
Star maker से पैसे कैसे कमाएँ?
यदि आप भी स्टार मार्केट ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो पैसे कमा सकते हैं परंतु आपके लिए यह काम शुरू में थोड़ा मुश्किल सा लगेगा परन्तु हमारे इन तरीकों को फॉलो करके आप सरलता से पैसे कमा सकते हैं!
- Star maker app में Diamond Collect करके
- Star maker कॉन्स्टेंट में भाग लेकर
- Brand sponsorship करके
- Star maker रॉयल्टी से पैसे कमाएँ
- स्टार मेकर में बनाए हुए अपने शौक को यूट्यूब पर अपलोड करके पैसे कमाएँ
Star maker में diamond collect करके पैसे कमाएँ?
स्टार मेकर application को सिंगर के लिए ही बनाया गया है सिंगर्स इसमें अपने गाने की प्रैक्टिस कर सकते हैं और अपने टैलेंट में चार चाँद लगा सकते है मतलब उसे और बढ़ा सकते हैं।
परन्तु जब पैसे कमाने की बारी आती है तो उसके लिए आपको diamond collect करने की आवश्यकता पड़ती है इसके बारे में हम आपको डिटेल में बता रहे हैं-
वास्तव में इसे diamond free नहीं होते हैं डायमंड गिफ्ट करने के लिए लोगों को कोइन्स खरीदने पड़ते हैं और तीन को इसका एक डायमंड बनता है और ऐसा मुमकिन है कि प्रत्येक कोई आपको गिफ्ट करने के लिए डायमंड ना खरीदे!
जब आप डायमंड कलेक्ट कर लेते हैं तब आप उन्हें रूपीस में कन्वर्ट करते हैं एक डायमंड का प्राइस करीब आपको 10 पैसा मिलता है।
इस प्रकार यदि आप 1 दिन में 100 डायमंड कलेक्ट कर लेते हैं तो आप 1 दिन में ₹10 बना लेते हैं और अगर इस प्रकार देखे तो आप एक महीने मैं ₹300 मतलब कि 10 महीने में ₹3000 कमा लेते है।
यह सिर्फ एक औसत है बिल्कुल इसमें कुछ कम ज्यादा हो सकता है इस अब आपको यह सोचना है कि क्या आप इतना या इससे अधिक डायमंड कलेक्ट कर पा रहे हैं यदि नहीं तो यह सोचना कि आप इसे बहुत सारा पैसा कमा लेंगे शायद उतना सही ना रहे।
शुरू में यूज़र जिनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में होती है वह इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं यानी यह बिलकुल भी नहीं कि इससे पैसे नहीं कमाए जा सकते है!
अगर आपकी सिंगिंग अच्छी रहेंगी तो बेशक आप के फॉलोवर्स बढ़ेंगे और आप इससे अच्छी सिंगिंग मैं भी सुधार कर सकते हैं थोड़े वक्त में एक अच्छी मंथली इन्कम बना सकते हैं।
Also Read: Freelancing से पैसे कैसे कमाए? Full information in Hindi
Star maker मैं brand sponsorship करके पैसे कमाएँ?
Star maker me brand sponsorship करके भी आप कमाई कर सकते हैं परंतु यह कार्य करने के लिए आपको सबसे अधिक जरूरी है कि आपके फॉलोवर्स अधिक होने चाहिए!
आपके फॉलोवर्सर जीतने अधिक होंगे उतने अच्छे brand स्पोंसरशिप का मौका उपलब्ध होते हैं और प्रत्येक ब्रांड स्पॉन्सरशिप में आपको काफी अच्छे पैसे दिए जाते हैं!
इसलिए ब्रॉड स्पोंसरशिप पाने के लिए आपको अपने फॉलोअर्स बढ़ाने होते है और फूल वर्स तभी बढ़ेंगे जब आप अच्छा गाना गाएंगे इसलिए स्टार मेकर में पैसा कमाने के लिए सबसे अधिक जरूरी होता है कि आप अच्छा गाना गाएं!
यूट्यूब से पैसे कमाएँ?
स्टार मेकर से पैसे कमाने के लिए आपने बहुत सारे तरीके पढ़े होंगे उनमें से एक तरीका यह भी है परंतु यह इस एप से पैसे कमाने का सीधा तरीका नहीं है लेकिन फिर भी आप यहाँ से अच्छे पैसे कमा सकते हैं!
स्टार मकर एप से पैसे कमाने कमाने के लिए आपको यूट्यूब चैनल बनाना होगा जो सिंगिंग कैटेगरी से संबंधित हो इसके पश्चात् आप इस स्टार मेकर एप पर जो भी गाने गाये जाते हैं उन्हें अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड कर सकते हैं धीरे धीरे आपकी यूट्यूब वीडियो पर व्यूस आने लगेंगे फिर आप उसे गूगल एडसेंस से जोड़कर कमाई कर सकते हैं अच्छा और इफेक्टेड गाना बनाने के लिए आप स्टार मेकर एप पर फ़्री फिल्टर्स और एडिटिंग टूल्स का उपयोग कर सकते हैं।
Star maker app के फीचर्स
स्टार मेकर ऐप से पैसे कमाने की जानकारी रखने से पहले इसके फीचर्स के बारे में जरूर जानें-
- स्टार मेकर एक गाना गाकर पैसे कमाने वाला ऐप हैं जो 100% रियल होता हैं!
- स्टार मेकर पर कोई भी अकाउंट बना सकता है।
- गाने गाकर स्टार बन सकते हैं।
- यहाँ पर आप गेम खेल सकते हैं।
- अपनी पसंद के हिसाब से कोई सभी गाना गा सकते हैं और वीडियो तथा ऑडियो के रूप में!
- यहाँ पर आप अन्य यूजर्स के साथ बातचीत भी कर सकते हैं।
- गाय हुए गाने को प्रभाव शाली बनाने के लिए आप बहुत सारे फिल्टर्स का प्रयोग कर सकते हैं।
- Hip Hop, Folk, Sad Songs इत्यादि गाकर अनेक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं।
- अपने हिसाब से गाने की पिच को निर्धारित कर सकते हैं।
- गाना गाकर स्टार बनाने के साथ साथ पैसा भी कमा सकते हैं।
- यहाँ पर बहुत सारी भाषाओं का प्रयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि स्टार मेकर क्या है तथा स्टार मेकर ऐप का उपयोग क्यों किया जाता है? और इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें जिससे वह भी स्टार मेकर से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी को प्राप्त कर सकें।