Mobile Recharge से पैसे कैसे कमाए? in Hindi

Mobile Recharge
Image Credit: Pay1

दोस्तों वर्तमान के वक्त ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं होगा जो मोबाइल फ़ोन यूज़ नहीं करता होगा इसके साथ ही साथ हुआ रिचार्ज भी कराता होगा ही  आप जब रिचार्ज कराने के लिए दुकानदार के पास जाते हैं। तो दुकानदार मोबाइल रिचार्ज कराने के कुछ पैसा चार्ज करते हैं इससे आपका समय और पैसा दोनों ही खराब होता है इसलिए हमारी इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढे़ं इसमें हमने आपको मोबाइल रिचार्ज घर के कैसे पैसे कमाए जाते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया स्पष्ट रूप से बताएं है!

भारत के टॉप कंपनी मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने का ऐप या रिचार्ज से अच्छा कमीशन देने वाला कंपनी का एप Retailer बनकर काफी पैसे कमा सकते हैं परंतु आपको जीस कंपनी का मोबाइल नंबर है! उसी कंपनी का एप से रिचार्ज करने पर बेहतरीन कमीशन मिलता है इसके अलावा वक्त वक्त पर प्रत्येक ऐप्प मोबाइल रिचार्ज करने पर ऑफर या रिचार्ज करने पर छोड़ दिया जाता है!

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने के लिए क्या करना चाहिए?

मोबाइल रिचार्ज से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक स्मार्टफ़ोन, मोबाइल नंबर किसी भी बैंक अकाउंट में लिंक होना चाहिए इसके अलावा एक चालू है ATM कार्ड ट्रांजेक्शन करने के लिए बैंक से मिला हो, ताकि मोबाइल रिचार्ज करने के लिए अपना रिचार्ज Wallet को रिचार्ज करना होता है Net Banking से top-up खरीदकर मोबाइल रिचार्ज से पैसा कमा सकते हैं!

मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाने वाला एप

  1. Airtel Mitra app = हमारे लिस्ट में सबसे पहला जो ऐप्लिकेशन है उसका नाम है Airtel mitra app इस एप का उपयोग करके आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं बदले में आप Sim Activation भी कर सकते हैं! परन्तु इस एप्लीकेशन में अकाउंट बनाने के लिए आपको एक Lapu sim card की आवश्यकता होती है जो कि आप में एरिया को डिस्ट्रिब्यूटर ही देते हैं तो यह सभी लोगों के लिये नहीं है इसका आई डी सिर्फ उनको मिलता है! जो प्रत्येक महीने के अंदर कम से कम 15,000 का रिचार्ज और चार सिम एक्टिवेट कर सकते है वैसे तो Airtel mitra app मैं आपको डिस्ट्रिब्यूटर की तरफ से 3% का कमिशन मिलता है परंतु कंपनी की ओर से 6% का अलग से कमीशन दिया जाता है! जब आप किसी कस्टमर का R-OFFER देखकर रिचार्ज करते हैं तो आपको वहाँ पर 2% से लेकर 20% तक का कमीशन मिलता है या इस बात पर डिपेंड करता है की ऑफर में कितना कमीशन दिख रहा है!
  • Google pay app = आप लोगों में कई सारे लोग गूगल पे ऐप का उपयोग करते ही होंगे जिसे हम पहले गूगल tez के नाम से जानते थे यहाँ पर भी आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं! और मोबाइल रिचार्ज करके पैसे भी कमा सकते हैं यहाँ पर भी ऑफर वाला सिस्टम होता है यदि कोई ऑफर होता है तो आपको गूगल पे ऐप के अंदर तो आपको रिचार्ज करने पर कैशबैक मिलेगा और यहाँ पर वक्त वक्त पर Event offer भी चलता है! जैसे दिवाली के समय पर कुछ अलग ही ऑफर होता है और होली के वक्त कुछ अलग आप उसका भी लाभ यहाँ पर उठा सकते हैं यहाँ पर बहुत बार आपको कुछ ऐसे coupon मिल जाते है जिससे आप यूज़ करके अपना रिचार्ज कर सकते हैं और आपको रिचार्ज पर भी काफी ज्यादा छूट मिल सकती है।
  • My jio app = यह जइयो की और से सभी कस्टमर के लिए होता है उसका नाम My Jio app माइ जियो ऐप है इसे जियो का प्रत्येक यूज़र उपयोग कर सकता है चाहे आप जियोफोन यूज़ करते हो या फिर जइयो सिम इस स्मार्टफोन में चलाते सभी के लिए इस एप्प रास्ते खुले हुए है! इसमें आप मोबाइल रिचार्ज के साथ ही साथ ऐसे बहुत सारी चीज़े कर सकते हैं जिसके बदले आपको अपने जियो नंबर मैं फ्री डाटा भी मिलेगा वर्तमान में परसेंट कैशबैक जियो ऑफर की तरफ से लॉन्च किया गया है! इसमें कुछ चीजे चुनिंदा प्लांस में आपको पूरे 20% का कैशबैक दे रहा है तो इसी प्रकार के ऑफर वक्त वक्त पर आते रहते है जिसका उपयोग आप माईजियो ऐप के अंदर कर सकते है।

मोबाइल रिचार्ज की दुकान कैसे खोलें?

 मोबाइल रिचार्ज की दुकान खोलने के लिए हम किसी भी एरिया का उपयोग कर सकते हैं सिर्फ हमें इस बात का ध्यान रखना है कि जहाँ पर हम अपनी दुकान खोल रहे हैं वहाँ पर लोगों का आना जाना होना चाहिए तभी जाकर हम उसमें फायदा हो सकता है इसे हम कमीशन देने वाले एप जैसे – पेटीएम, free charge ऐप्स का उपयोग करके पैसा बना सकते हैं इसमें हमें वक्त वक्त पर अच्छा खासा कमीशन देखने को मिलता रहता है।

निष्कर्ष =  आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि रिचार्ज करके पैसे कैसे कमाए जाता है तथा रिचार्ज करने से कौन कौनसे एप्प है उम्मीद है या पोस्ट आपको पसंद आई होंगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

1 thought on “Mobile Recharge से पैसे कैसे कमाए? in Hindi”

  1. Pingback: OLX से पैसे कैसे कमाए? - 99 Hindi

Comments are closed.

Scroll to Top