Jio me Loan Kaise Le | जानिए बिना पेमेंट की Jio सुविधा कैसे पाए

दोस्तों अगर आप भी एक jio user है और आप Jio का sim यूज करते है। तो आपने कभी न कभी Jio me Loan Kaise Le के बारे गूगल पर सर्च किया होगा। आचनक net खत्म हो जाने की वजह से कई बार हमारा काम अधूरा रह जाता है। मगर Jio Sim आपको इस परेशानी का समाधान देता है। आज इस लेख में हम आपको एक ऐसा तरीका बताएंगे जिसके माध्यम से आप Jio से data loan के रूप में ले सकते हैं।

Jio me Loan Kaise Le
Jio me loan kaise len

जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही सुना आप इमरजेंसी में Jio से data loan ले सकते है और इसका इस्तेमाल भी कर सकते है। तो अगर आप Jio में लोन कैसे लें के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Jio में data loan कैसे लिया जाता है। तो हमारे इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें आपको सारी जानकारी मिल जाएगी। 

Jio क्या है 

वर्तमान में Jio भारत की सबसे बड़ी telecom company है। Jio को रिलायंस इंडस्ट्री के द्वारा निर्मित किया गया है। भारत में Jio के द्वारा ही पहली बार 4G नेटवर्क लाया गया। Jio को 5 सितंबर 2016 को भारत में एक 4G नेटवर्क के साथ लांच किया गया था। 

Jio का हेड क्वार्टर मुंबई में स्थित है और वही से पूरे भारत में Jio के नेटवर्क को कंट्रोल किया जाता है। धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्री के फाउंडर हैं और उन्हीं के 83वी जन्मदिन के अवसर पर Jio को लांच किया गया था। 

Jio में loan लेने के लिए Requirement 

अगर आप (Jio me Loan Kaise Le) कुछ जरूरी कार्य कर रहे हैं और अचानक आपका data खत्म हो गया है तो जरूर आप इमरजेंसी data loan लेना चाहते हैं। लेकिन इमरजेंसी data loan लेने के लिए कुछ रिक्वायरमेंट्स भी होती है। अगर आप इन रिक्वायरमेंट को पूरा नहीं करेंगे तो हो सकता है कि आपको loan ना मिले। इसलिए आइए हम आपको नीचे कुछ रिक्वायरमेंट्स के बारे में बताते हैं ताकि आपको loan लेने में आसानी हो। 

  • अगर आप Jio में loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहला रिक्वायरमेंट्स यह है कि आपके पास Jio का sim होना चाहिए। 
  • दूसरी रिक्वायरमेंट यह है कि आपका sim रिचार्ज होना चाहिए। 
  • अगर आप पहले से ही loan लिए होंगे तो आपको तब तक loan नहीं मिलेगा जब तक आप उस loan की भरपाई नहीं करते हैं। 
  • अगर आप इन सभी रिक्वायरमेंट को पूरा करते हैं तो आपको अवश्य ही Jio में loan मिल जाएगा। 

Jio में किस किस प्रकार का loan  ले सकते हैं

अब आपके दिमाग में यह सवाल उठ रहा होगा कि हम Jio में किस-किस प्रकार का loan ले सकते हैं। तो हम आपको बता दें कि Jio से आप सिर्फ और सिर्फ data loan हीं ले सकते हैं। data loan के अलावा आप Jio से किसी भी तरह का पर्सनल loan या फिर टॉकटाइम loan नहीं ले सकते हैं। आप कभी भी 1GB से लेकर 5 जीबी तक का data loan Jio से ले सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर आप अपना काम पूरा कर सकते हैं। 

Jio में loan कैसे लें | Jio Me Loan Kaise Le

हम आपको बता दें कि आप Jio से सिर्फ और सिर्फ data loan ही ले सकते हैं। Jio के अलावा बाकी सभी telecom कंपनियां आपको टॉकटाइम loan भी देती है लेकिन Jio आपको टॉकटाइम loan नहीं देता है। Jio सिर्फ और सिर्फ आपको data loan ही देता है। अगर आप Jio मे data loan लेना चाहते हैं लेकिन इसकी प्रक्रिया नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको नीचे step by step बताते हैं कि आप कैसे Jio में आसानी से loan ले सकते हैं और इसका इस्तेमाल कर अपने कार्य को पूरा कर सकते हैं। 

jio में call के माध्यम से कैसे loan प्राप्त करें

एयरटेल, वोडाफोन आदि telecom कंपनियों द्वारा आपको कॉल कर के loan प्राप्त करने की सुविधा दी गई है। लेकिन Jio की telecom company के तहत यह सुविधा ग्राहकों को नहीं दी गई है। यानी कि आप Jio में कॉल के माध्यम से किसी भी प्रकार का loan नहीं ले सकते हैं। 

जिस तरह आप Jio में loan लेने के लिए कॉल नहीं कर सकते हैं बिल्कुल उसी तरह आप Jio में यूएसएसडी कॉल करके भी loan नहीं ले सकते हैं। 

Also Read: Free SGPA To Percentage Conversion Calculator

My jio app से loan कैसे लें

अगर आप Jio में loan लेना चाहते हैं लेकिन लाख कोशिश के बावजूद भी आप Jio में loan नहीं ले पा रहे हैं। तो घबराइए मत आइए हम आपको नीचे विस्तार से और बढ़िया तरीके से बताते हैं कि आप Jio में my Jio app के माध्यम से कैसे data loan आसानी से ले सकते हैं। आप हमारे द्वारा बताए गए step को ध्यान से पढ़ें और इस को फॉलो करें आप अवश्य ही loan प्राप्त करने में सफल होंगे। 

  1. अगर आप Jio में loan लेना चाहते हैं तो बिना my Jio app के आप Jio में loan नहीं ले सकते हैं। इसलिए सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और वहां से my Jio app को अपने स्मार्टफोन में download कर लेना है। 
  2. my Jio app जैसे ही आपके स्मार्टफोन में download होगा आपको इस app को ओपन करना है। इसके बाद आपको अपना नंबर दर्ज करके अपने s.m.s. में ओटीपी मंगवाना है और ओटीपी दर्ज करके अपना Jio नंबर वेरीफाई करा लेना है। अपना Jio नंबर वेरीफाई कराते वक्त आप इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस नंबर पर loan लेना चाहते हैं उसी नंबर को वेरीफाई कराएं। 
  3. इतना करने के बाद आपके सामने माइ Jio app का होम पेज खुल जाएगा। अब आपको बाए साइड ऊपर कॉर्नर में 3 लाइन का एक option दिखेगा आपको उस 3 लाइन के option पर click कर देना है। 
  4. 3 लाइन के option पर click करते ही आपको इमरजेंसी data loan का एक option दिखेगा। आपको उस इमरजेंसी data loan के option पर click कर देना है। 
  5. इमरजेंसी data loan पर click करते ही आपके सामने एक और नया पेज खुलेगा और वहां पर आपको एक proced का option दिखेगा। आपको इस proced के option पर click करना होगा। 
  6. जैसे ही आप proced के option पर click करेंगे वैसे ही आपके रजिस्टर्ड Jio नंबर पर data loan मिल जाएगा और आप उस data का इस्तेमाल अपने किसी भी कार्य में कर सकते हैं। 

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. Jio में loan  लेने के लिए क्या करें?

Jio में loan लेने के लिए सबसे पहले my Jio app को ओपन करें और उसके बाएं साइड उपर कॉर्नर में 3 लाइन के option पर click करें और उसके बाद इमरजेंसी data loan के option पर click करें। इसके बाद आपको proceed के option पर click करना होगा। जिसके बाद आपको loan आसानी से मिल जाएगा। 

Q. Jio में 1GB का Data Loan  कैसे लें?

अगर आप Jio में 1GB का data loan लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको my Jio app इंस्टॉल करना होगा और उसके बाद ऊपर बताए गए हमारे सभी step्स को फॉलो करना होगा। अगर आप सभी step ध्यान से फॉलो करते हैं तो निश्चित ही आपको Jio में 1GB का data loan मिल जाएगा। 

Q. Jio से loan  लेने के लिए सबसे जरूरी रिक्वायरमेंट क्या है?

Jio में loan लेने के लिए सबसे जरूरी रिक्वायरमेंट यह है कि आपके पास एक Jio का sim होना चाहिए और उस Jio sim में पहले से रिचार्ज होना चाहिए। तभी आप Jio में loan ले सकते हैं अन्यथा आपको Jio company के द्वारा loan नहीं मिलेगा। 

Q. Jio में कितने तक का loan  ले सकते हैं?

Jio में my Jio app के माध्यम से आप 1GB से लेकर के 5gb तक का loan कभी भी आसानी से ले सकते हैं। 

Q. क्या Jio में loan  लेने पर कोई शुल्क देना होता है?

अगर आप Jio मे loan लेते हैं तो आप को loan के बदले एक्स्ट्रा पैसे नहीं चुकाने होते हैं बल्कि आप जितना का data लेंगे आपको उतना ही पैसा चुकाना होता है। लेकिन अगर आप वह पैसा नहीं चुकाते हैं तो आगे आप कभी loan नहीं ले पाएंगे। 

निष्कर्ष 

आज अपने इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Jio me Loan Kaise Le के बारे में जानकारी दी है। ताकि आपको कभी अगर इमरजेंसी में data की आवश्यकता हो तो आप पर loan लेकर अपना काम कर सके। उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल उपयोगी लगा होगा और इसमें दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी। अगर यह आर्टिकल आपको पसंद आया तो आप इसे अपने मित्रों को और उनके साथ साथ अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं। अगर आपको Jio में loan कैसे ले से संबंधित किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो हमसे कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं। 

1 thought on “Jio me Loan Kaise Le | जानिए बिना पेमेंट की Jio सुविधा कैसे पाए”

  1. Pingback: Winzo app क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए? - 99 Hindi

Comments are closed.

Scroll to Top