केवल 10 मिनट में PUBG Mobile को हैक कैसे करें पूरी जानकारी?

इस पोस्ट में हम आपको PUBG Mobile को हैक करने की पूरी जानकारी देंगे दोस्तों आजकल जितना जमाना डिजिटल होता जा रहा है उतना दिमाग भी तेज होता जा रहा है. अगर आप भी PUBG Mobile खेलते हो तो आपके मन में भी कभी ना कभी PUBG को हैक करने का विचार आया होगा.

अगर आप PUBG Mobile मोबाइल हैक करके सर्च करोगे तो गूगल पर आपको हजारों वेबसाइट मिल जाएंगे जो कि आपको PUBG Mobile Hack करने का दावा प्रस्तुत करेंगे और आप कंफ्यूज हो जाओगे कि क्या सही है और क्या गलत लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप आसानी से 10 मिनट में आप अपने PUBG मोबाइल को हैक कर लोगे.

केवल 10 मिनट में PUBG Mobile को हैक कैसे करें पूरी जानकारी?

केवल 10 मिनट में PUBG को हैक कैसे करें? 

आपको सुनकर बहुत अच्छा लगेगा कि PUBG Mobile दुनिया का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला मोबाइल गेम है यही कारण है कि लोग PUBG Mobile को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं जिसमें इसकी अहम भूमिका इसके ग्राफिक्स और कैरेक्टर है. इसमें बहुत से ऐसे लोग हैं जो PUBG Mobile को हैक करना चाहते हैं लेकिन उन्हें अच्छा हैक ना मिलने की वजह से अपनी आईडी खो देते हैं जो PUBG की तरफ से Ban हो जाती है.

 PUBG मोबाइल को हैक करने का सबसे बड़ा फायदा है कि आपको फ्री में बीसी और यूसी मिल जाते हैं जो कि आप अपने करैक्टर को अच्छा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं . वैसे को इंटरनेट पर बहुत से तरीके मिल जाते हैं जॉकी PUBG को हैक करने के लिए कारगर हैं पर वह थोड़े कठिन होते हैं पर मैं आपको ऐसा मेथड बताऊंगा जो कि सरल और कारगर होगा.

जहां पर हम दो तरीकों की बात करेंगे जिससे PUBG Mobile को आसानी से हैक किया जा सकता है. एक PUBG मोड एपीके और दूसरा गेम गार्डियन से Hack करना. हम आपको Step बताएंगे आपको सिर्फ उन्हें फॉलो करना है और आप केवल 10 मिनट में PUBG Mobile को हैक कर लेंगे.

Also Read: How to Hack PUBG Mobile lite 280 BC in 2022?

GameGuardian से PUBG हैक कैसे करें?

दोस्तों इंटरनेट पर बहुत सारी स्क्रिप्ट आपको मिल जाएंगे जिनसे आप PUBG Mobile को हैक कर सकते हैं. उन सभी Script को आप अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं और सभी स्क्रिप्ट फाइल को एग्जीक्यूट करना होता है Script फाइल तभी एग्जीक्यूट होगी जब apka मोबाइल पूरी तरह से रूट होगा yadi मोबाइल रूट नहीं होता तो कोई भी File एग्जीक्यूट नहीं होंगी.

 लेकिन GameGuardian में ऐसा नहीं होता इससे हम हंड्रेड परसेंट कामयाब होते हैं आपको इस पोस्ट में हर एक स्टेप बताया जाएगा जिससे आपको कहीं भी दिक्कत नहीं होगी.

  स्टेप 1:  डाउनलोड GameGuardian app

आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में GameGuardian को डाउनलोड करके इंस्टॉल करना है जिसके लिए आपको उनकी ऑफिशियल वेबसाइट GameGuardian.net का यूज़ करना है इस वेबसाइट पर जाकर आप GameGuardian को डाउनलोड और इंस्टॉल कर ले.

 स्टेप 2: GameGuardian ऐप को खोलें

GameGuardian मोबाइल में डाउनलोड इंस्टॉल हो जाए तो आप गेम गार्डियन ऐप को खोलें और खुलने के बाद ही उसे मिनिमाइज कर दीजिए अब PUBG Mobile गेम को अपने मोबाइल में Run करिए.

 स्टेप 3:  गेम गार्डियन ऐप को दोबारा ओपन करें.

जैसे ही PUBG मोबाइल में लोड हो जाए तो आपको गेम गार्डियन आइकॉन पर टाइप कर देना है उसके बाद मेनू पर क्लिक करके एग्जीक्यूट स्क्रिप्ट पर क्लिक आगे बढ़ाना है जैसा कि इमेज में दिया गया है.

केवल 10 मिनट में PUBG Mobile को हैक कैसे करें पूरी जानकारी? 99 Hindi

 स्टेप 4:  PUBG Mobile फाइल फोल्डर को ढूंढो.

 यहां पर आपको उस फोल्डर को तलाशना है जिसमें PUBGMobile.lua नाम की स्क्रिप्ट फाइल सेव है. इस फाइल को सेलेक्ट करके Execute पर क्लिक करना है.

 स्टेप 5:  बाईपास ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

इतना करने के बाद अब गेम फिर से अपलोड होना शुरू हो जाएगा तो आपको एग्जीक्यूट पर क्लिक करके न्यू बायपास ऑप्शन को सिलेक्ट करना है. (नोट: Tencent Logo show होने के बाद ही ओपन करें)

Also Read: How to get PUBG Lite 280 Bc Hack

 स्टेप 6:  हैकिंग के ऑप्शन को सिलेक्ट करें.

अभी इस स्क्रिप्ट को PUBG Mobile गेम में लोड किया जाएगा और आपके सामने हैकिंग के बहुत सारे ऑप्शन होंगे जिसमें से आप किसी को भी चुन सकते हैं है करने के लिए आपको निम्नलिखित Option मिलते हैं इनमें से आप किसी भी ऑप्शन को हैकिंग करने के लिए चुन सकते हैं.

  • Chip Snap 620+
  • Wall Hack + Color Yellow
  • Chip Snap 835
  • Chip Snap 845

दोस्तों हमने अपना पूरा काम कर दिया है अब आप के संगम को हैकिंग के साथ खेल कर भरपूर मजा ले सकते हैं आज कोई भी काम का टाइम नहीं है बस एक बार ठान लिया तो कुछ भी असंभव नहीं है. 

दोस्तों इस Hack का यूज़ बिल्कुल ध्यान पूर्वक ही करें क्योंकि इसमें गड़बड़ी पाए जाने पर आपका अकाउंट हमेशा के लिए बैन हो सकता है. हमारी वेबसाइट 99Hindi.net इस पोस्ट को केवल ज्ञान के उद्देश्य से लिखा है ना की Hacking को बढ़ावा देने के लिए आप भी उसे केवल ज्ञान के लिए इस्तेमाल करें किसी भी प्रकार की हैकिंग गैरकानूनी है आप इससे दूर ही रहें.

मोड एपीके से PUBG हैक कैसे करें?

यह तरकीब PUBG Mobile को हैक करने में काफी कारगर hai. इसमें क्या होता है कि PUBG Mobile के ओरिजिनल गेम को हैक करके उसका दूसरा और वर्जन बना दिया जाता है और ऐसे हैक वर्जन को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हैं इससे हर एक वस्तु अनलिमिटेड हो जाती हैं जिससे आपको खेलने में बहुत आनंद महसूस होते हैं.

अभी शायद आपको समझ में नहीं आ रहा होगा क्योंकि यह एक मोड वर्जन है इसको हैकर पूरे कोड चेंज करके एक नया गेम बना देते हैं जिससे PUBG Mobile का वर्जन पूरा नया हो जाता है सीधा सा मतलब है कि गेम तो वही रहेगा लेकिन उसकी पूरी प्रोग्राम चेंज हो जाएगी जिसे game poori tarah hacker के वश में हो जाता है.

ध्यान रखें– अगर आपको सिर्फ आनंद के लिए खेलना है तो आप इसमें अपनी ओरिजिनल आईडी ना डालें क्योंकि ओरिजिनल आईडी डालने पर आपका अकाउंट बेन हो सकता है कभी भी आप ओरिजिनल आईडी से लॉगिन ना हो क्योंकि यह Mod वर्जन कभी भी बंद हो सकता है और आपकी आईडी हैक हो सकती है.

क्या PUBG मोबाइल वेबसाइट से Hack सकता है?

दोस्तों इंटरनेट पर आपको अपने कोई भी Contant को शेयर करने की पूरी आजादी दी गई है यदि आप इंटरनेट पर केवल 10 मिनट में PUBG हैक कैसे करें पूरी जानकारी, PUBG को हैक कैसे करें या PUBG हैक कैसे करें एवं PUBG को हैक कैसे करें जाओ PUBG Mobile हैक कैसे करें लिखकर सर्च करेंगे तो आपको ढेरों ऐसी वेबसाइट मिल जाएंगी जो हंड्रेड परसेंट दावा करते हैं कि वेबसाइट से PUBG Mobile को हैक कर सकते हैं.

लेकिन यह सच नहीं है. अभी तक ऐसी कोई वेबसाइट नहीं है जिससे आप PUBG Mobile को हैक कर सकते हैं यह सभी मिलकर हमें बेवकूफ बनाते हैं और कुछ नहीं आपको इंटरनेट पर अगर कोई वेबसाइट से PUBG Mobile को हैक करने का दावा करता है तो समझ जाएं कि वह झूठ बोल रहा है इनकी बातों में कभी ना है और ना ही किसी वेबसाइट को पैसा दे ऐसा गेम ही ना के लिए जिसमें आपको पैसा देना पड़े.

PUBG Mobile हैक कैसे करें पूरी जानकारी, केवल 10 मिनट में PUBG Mobile hack की पूरी जानकारी में आपको सरल शब्दों में बता चुका हूं मेरे हिसाब से आपको कहीं पर दिक्कत नहीं आनी चाहिए यदि आपको कोई दिक्कत आती है to हमें कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं. अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले. 

2 thoughts on “केवल 10 मिनट में PUBG Mobile को हैक कैसे करें पूरी जानकारी?”

  1. Pingback: इंडिया का फुल फॉर्म क्या है? - 99 Hindi

  2. Pingback: How to take Redeem code from Google Pay? - 99 Hindi

Comments are closed.

Scroll to Top