Freelancing से पैसे कैसे कमाए? Full information in Hindi

Freelancing से पैसे कैसे कमाए?
Image Credit: Paytm

दोस्तों आज के हम अपने इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं फ्रीलांसर कैसे बनें और घर बैठे Freelancing  से पैसे कैसे कमाए? यदि आपको इस प्रश्न का उत्तर नहीं पता तो हम आपको आज की इस पोस्ट में विस्तारपूर्वक से बता रहे हैं कृपया करके हमारे इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

यदि आप अपनी जिंदगी में स्वतंत्र रूप से काम करके पैसा कमाने के विषय में सोच रहे हैं तो आपके लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है, क्योंकि फ्रीलेनसर इस के माध्यम से आप घर बैठे अपने टाइम के अनुसार काम करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है!

इंडिया मे जियो के आने के पश्चात् आपको इस ऑनलाइन इंडस्ट्री का अनुमान लग ही गया होगा कि वर्तमान मैं किसी मोबाइल ऐप्लिकेशन से लेकर विडीओ और डिजिटल कॉन्टेंट मार्केटिंग की कितनी बड़ी मार्केट बन गयी है!

जितनी भी वेबसाइट और वीडियो प्लेटफॉर्मम होते है सभी अपना काम किसी फ्रीलांसर से करवातें है वक्त के अभाव की वजह से ऐसे प्रोफेशनल है जो किसी फ्रीलैनसर से ही अपना काम करवातें है!

यही नहीं बड़ी बड़ी कंपनी भी वर्तमान के वक्त मे किसी एम्प्लॉई को Hire करने के बजाय फ्रीलांसर को ही ढूंढ़ते हैं जो घर बैठे हैं!

उनके लिए काम करे इस पोस्ट में वह सारी जानकारी हमने आपको दिया है जीस को फॉलो करके आप एक सफल फ्रीलांसर बनाकर घर बैठे लाखों रुपये महीने का कमा सकते हैं!

Also Read: Fiverr से पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग क्या है?

फ्रीलांसिंग में किसी कंपनी या किसी individual के कोई काम को ऑनलाइन पूरे करने दिया जाता है इसके बदले फ्रीलांसर को पैसा दिया जाता है!

फ्रीलांसिंग में ग्राफिक डिजाइन, कॉपी राइटिंग और फोटोग्राफी जैसे रचनात्मक काम सबसे आम है इसके अलावा परामर्श, अनुवाद और सोशल मीडिया प्रबंधन जैसे ही जॉब्स भी ज्यादातर freelance को आउटसोर्स की जाती है!

इसमें कोई भी काम के लिए आपको मतलब की फ्रीलांसर को client se contact करना है इसमें वक्त निर्धारित करना होता है कि कितने समय में आप उस काम को कर के देंगे मतलब कि एक फ्रीलांसर किसी काम को एक निर्धारित वेतन की वजह समय के आधार पर अपने काम या सर्विस के लिए चार्ज करता है।

Freelancing पैसे कैसे कमाए?

फ्रीलांसिंग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं आप बहुत तरीको मैं से एक तरीका का उपयोग करके फ्रीलांसिंग से घर बैठे एक बढ़िया इनकम कमा सकते हैं!

बहुत लोग तो फ्रीलांसिंग का उपयोग करके महीने करोड़ रुपये घर बैठे कमा रहे हैं आप भी हमारी इस इस पोस्ट को पढ़ कर  पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कैसे पैसे कमाएँ-

Web Development  से पैसे कमाएँ?

वर्तमान के वक्त में इस टेक्नोलॉजी वाले समय में आईटी क्षेत्र में बेव डेवलपमेंट बनाना बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन बन गया है और यदि आप एक coder है और इसी नौ से पांच वाली जॉब में काम नहीं करना चाहते हैं।

तो आप फ्रीलांसिंग करके अपने वक्त के हिसाब से कोडिंग करके लाखों रूपये कमा सकते हैं परंतु कार्ड करना या बेब डेवलपमेंट बिल्कुल भी सरल नहीं होता है यह काम करने के लिए आपको बहुत सारी भाषाएं सीखनी होती है जैसे कि- पाइथन, जावा, पीएचपी, रूबी इत्यादि जिन्हें सीखकर आप बहुत सारा पैसे कमा सकते हैं।

एक आम coder को एक से दो लैंग्वेज तो जरूर आती है तो यदि आप आईटी डिपार्टमेंट से है और कोडिंग में  कौशल इंसान है तो आप काफी सरलता से फ्रीलांसिंग की वेबसाइट जैसे कि फाइबर या अपवर्क पर जाकर काफी सारा पैसा कमा सकते हैं!

वेव डेवलपर्स का काम front – end का होता है इसमें वह वेबसाइट को तैयार करते हैं और कई स्थान interface को बेहतर करते हैं जिससे यूज़र को वेबसाइट चलाने में कोई परेशानी ना हो और सिर्फ वेबसाइट ही नहीं वर्तमान मैं तो आप मोबाइल एप बनाकर भी लाखों रुपए कमा सकते है!

तो यदि आपके पास कोडिंग का बेहतरीन नॉलेज है तो आप बहुत ही सरलता से मोबाइल एप्स के फ्रीलांसर  , php freelance बनकर वेबसाइट बनाने महीने की लाखों रुपये से भी अधिक कमा सकते हैं!

परन्तु डेवलपमेंट का काम करने के लिए आपको क्या चीजें सीखनी पड़ती है या फिर आप मे क्या स्किल्स होनी चाहिये-

  • यदि आप वेव डेवलपमेंट का काम  करने का सोच रहे हैं तो आपके पास कोर्डिंग की अच्छी नॉलेज होनी चाहिए ताकि पाइथन, पीएचपी इत्यादि और आपको अकॉर्डिंग से संबंधित नई नई चीजें सीखते रहना होगा।
  • आप मे परीक्षण और debugging  का ज्ञान भी होना चाहिये।
  • आपको जावा स्किल्स और एचटीएमएल/CSS आनी चाहिये
  • आपको Back-end डेवलपमेंट के बेसिक की पूरी जानकारी होनी चाहिए!
  • आप UI/UX डिज़ाइनिंग सीखकर और भी अधिक बेहतरीन बन सकते हैं और अधिक चार्ज कर सकते हैं।

Blogging से पैसे कमाएँ?

वर्तमान के वक्त में डिजिटल जमाने में काफी सारे लोग ऑनलाइन आर्टिकल पढ़ना पसंद कर रहे हैं और कोई भी नया मोबाइल या कोई नई चीजें खरीदने से पहले लोग उसके विषय में ऑनलाइन पूरी जानकारी जान जाते है!

ऐसे में आप ब्लॉगिंग करके या फिर कंटेंट राइटिंग करके बहुत अधिक पैसा कमा सकते हैं और इस डिजिटल जमाने में 82% स्मार्टफोन यूजर्स किसी भी चीज़ के विषय में सभी जानकारी लेने के लिए ब्लॉक्स पढ़ते है।

इसके साथ ही साथ में 45% से भी अधिक buyers कोई भी चीज़ खरीदने से पहले उसके ऑनलाइन रिव्यूज पढ़ते हैं तो ऐसे में यदि आप फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना चाहते हैं!

जो कि एक ऑनलाइन पैसे कमाने का माध्यम है तो आप कॉन्टैक्ट राइटिंग को बिलकुल भी नहीं पूछ सकते और बहुत सारे लोग कंटेंट राइटिंग करके एक बढ़िया इनकम कमा रहे हैं और कॉन्टैक्ट राइटिंग या ब्लॉगिंग मे भी आपका माइक कर सकते हैं।

ब्लॉगिंग करने के लिए आपके पास कुछ स्किल्स होना अनिवार्य है-

  • आपके पास सबसे पहले बेहतरीन एडिटिंग की स्किल होनी चाहिये ताकि आप यह समझ सकें कि आपके लिखे गए आर्टिकल में रीडर को क्या पसंद आएगा और क्या नहीं तो ऐसे में आपको सारे फालतू वर्ड्स को हटाना होगा और ग्रामर पर विशेष ध्यान देना होगा।
  •  इसके पश्चात् आपको लेख को कंटेंट रखना होगा जिससे यूज़र को यह न लगे कि आप एक चीज़ से दूसरी चीज़ के उपर कूद रहे हैं और सारी बातें कॉन्टेंट रहनी चाहिए जैसा कि वह किसी अपने दोस्त से बात कर रहे हो तो आपको ऐसे ही उस इंसान को सारी चीजें उस कॉन्ट्रैक्ट में बतानी है।
  • आपको एसईओ मतलब की सर्च इंजन ऑटोमाइजेशन के विषय में पूरी जानकारी होनी चाहिए ताकि आपको कीवर्ड्स, हेडिंग इत्यादि के विषय में पता होना चाहिए क्योंकि गूगल कीवर्ड के हिसाब से आपके लेख को लोगों तक पहुंचाता है।
  •  ऐसे में आपको लोगो के साथ में सर्च इंजन की भी ब्लॉग लिखना होगा मतलब कि आप फ्रीलान्स एसईओ बनकर भी पैसा कमा सकते हैं।

निष्कर्ष =  आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि freelance क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए उम्मीद है पोस्ट आपको पसंद आई होगी तो ये अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Scroll to Top