eBook से पैसे कैसे कमाए? Full Information in Hindi

eBook से पैसे कैसे कमाए?

दोस्तों आज के इस तकनीकी युग में प्रत्येक व्यक्ति ऑनलाइन पैसे कमाने के विषय में सोच रहे हैं वर्तमान के वक्त मे ज्यादातर लोग घर बैठे ऑनलाइन तरीके से महीने का लाखो हजारो रुपए कमा रहे हैं इसी विषय में हम यह लेख तैयार किए हैं जिसमें हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने का एक नया तरीका बताएंगे।

ऑनलाइन पैसे कमाने के अनेक तरीकों में से ईबुक भी एक बेहतरीन तरीका है यदि आपके पास किसी भी विषय में अच्छी नॉलेज है तो आप अपने नॉलेज को eBook में तब्दील कर सकते हैं और ईबुक बेच कर पैसे कमा सकते हैं।

तो चलिए हम आपको ईबुक से संबंधित सभी जानकारी विस्तारपूर्वक से बताएंगे इसलिए हमारी इस post को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें।

eBook क्या है?

ईबुक मतलब इलेक्ट्रॉनिक बुक Electronic book ” एक डिजिटल पुस्तक होती है जो कि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे- इस स्मार्टफ़ोन, कंप्यूटर इत्यादि में पढ़ी जाती है!

वर्तमान के इस टेक्नोलॉजी वक्त में ज्यादातर लोग ई बुक पढ़ना अधिक पसंद करते हैं क्योंकि लोग अधिकतर समय अपने मोबाइल या लैपटॉप में ही व्यतीत करते हैं!

ईबुक काफी अच्छा प्लेटफॉर्म बन चुका है इसके जरिये लोग अपनी नॉलेज को दूसरे के साथ शेयर कर सकते हैं और पैसे भी कमा सकते हैं परन्तु ईबुक से पैसे कमाने से पहले आप कोई बुक को बनाने की प्रोसेसेस पता होनी चाहिए।

E-Book कैसे बनाएँ?

eBook को बनाना कोई कठिन काम नहीं है परंतु इसे बनाने के लिए आपके पास स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर, लैपटॉप का होना अनिवार्य है,

और आपको MS Word एमएस वर्ड पर काम करना भी आना चाहिए आप एमएस वर्ड की सहायता से सरलता से ईबुक बना सकते हैं इसके अलावा Canva पर भी आप सरलता से ईबुक बना सकते हैं।

क्योंकि ईबुक में कंटेंट टैक्सट फॉर्म में होता है क्योंकि ईबुक बनाने के लिए आपके पास लेखन कला होनी चाहिये आप कोई बुक में हाइ क्वालिटी कॉन्टेंट प्रदान करना होता है क्योंकि लोग आपके ईबुक को पढ़ने के लिए पैसे देंगे।

 ऐसे में यदि आप कॉमन इन्फॉर्मेशन या कॉपी कॉन्टैक्ट मैं लिखते हैं तो शायद ही आपकी ईबुक का कोई पैसा देगा इसलिए ई बुक लिखने के लिए आप यही प्रयास करे कि लोगों को अच्छी नॉलेज ईबुक के माध्यम से दे।

ईबुक से पैसे कैसे कमाए

  • ईबुक बेच कर पैसे कमाएँ = ईबुक से पैसे कमाने का एक बेहतरीन और सरल तरीका यह है ईबुक को बेचना जब आप ईबुक को पब्लिश करते है तो आप ईबुक को बेचने के लिए एक बेहतरीन दाम रखते हैं जब कोई यूज़र उस कीमत का भुगतान करेगा तभी वह ईबुक को डाउनलोड करके पढ़ पायेगा।

ईबुक की अधिक बिक्री के लिए आप अनेक प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने ईबुक को प्रोमोट कर सकते हैं जैसे सोशल मीडिया, ब्लॉग, यूट्यूब इत्यादि!

ईबुक से पैसा कमाने के लिए इन प्लैटफॉर्म पर भेज सकते है जो निम्नलिखित नीचे दिए गए है

  1. Instamojo पर ईबुक बेच कर पैसे कमाएँ!
  2.  एमेजॉन kindle पर डिजिटल किताब बेच कर पैसे कमाएँ!
  3. गूगल play books पर बुक पब्लिश कर पैसे कमाएँ!
  4. खुद का ब्लॉग बनाकर ईबुक बेच कर पैसे कमाएँ।
  5.  यूट्यूब वीडियो में प्रोमोट कर ईबुक से पैसे कमाएँ।
  6.  कोर्स बनाकर ईबुक से पैसे कमायें।
  7. खुद के प्रॉडक्ट भेजकर ई बुक से पैसे कमाएँ = अगर आपके पास अपने खुद के प्रॉडक्ट हैं तो आप उससे related एक ई बुक बना सकते हैं और ई बुक में कंप्लीट जानकारी देकर प्रोडक्ट्स को प्रोमोट कर सकते हैं ई बुक्स से आपको अच्छे कन्वर्स मिलेंगे इस तरीके से आप पैसे कमा सकते हैं!

निष्कर्ष = आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि ईबुक से पैसे कैसे कमाए जाते हैं और ईबुक कैसे बनाया जाता है उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें!

Scroll to Top