D El Ed Course Details in Hindi – डीइलइडी का फूल फॉर्म क्या है

आज भारत में लगभग हर क्षेत्र में डिप्लोमा कोर्स की मांग तेजी से बढ़ रही है। आज आप बड़ी आसानी से अलग-अलग फील्ड में डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। लेकिन अगर आप एलीमेंट्री एजुकेशन से डिप्लोमा करना चाहते है, तो आपको D El Ed Course करना पड़ेगा। अगर आप D El Ed Course Details in Hindi की जानकारी गूगल पर ढूंढ रहे है, तो आप इस वक्त बिल्कुल सही जगह पर है।

D El Ed Course Details in Hindi

आज D El Ed Course Details in Hindi की पूरी जानकारी पढ़कर आप समझ पाएंगे कि इस कोर्स को करने के लिए कौन सी योग्यता होनी चाहिए और कैसे आप इस कोर्स को पूरा कर सकते है।  

तो अगर आप जानना चाहते है कि D El Ed Course क्या है, D El Ed Course का फुल फॉर्म क्या होता है, और D El Ed Course के लिए योग्यता क्या क्या होनी चाहिए। तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े। आपको सारी जानकारी अच्छे से प्राप्त हो जाएगी। 

D El Ed Course Kya Hai

डी एल ई डी एक डिप्लोमा कोर्स है। यह कोर्स 2 साल का होता है और यह कोर्स करने के बाद आप अपने शिक्षक बनने का सपना साकार कर सकते हैं। हमारे कहने का मतलब यह है कि आप इस कोर्स को करके एक सफल शिक्षक बन सकते हैं। 

इस कोर्स को करने में आपको 2 साल का समय लगेगा और उसे 4 सेमेस्टर में बांटा गया है। हर एक सेमेस्टर के लिए 6 महीने निर्धारित किए गए हैं। अगर आप इन चारों सेमेस्टर में पढ़ते हैं और अच्छे से पास हो जाते हैं तो आपको D El Ed Course की डिग्री मिल जाएगी। 

D El Ed Course Full Form 

D El Ed Course का फुल फॉर्म Diploma in Elementary Education होता है। 

अगर आप एलिमेंट्री एजुकेशन कोर्स से डिप्लोमा करते है तो इसका मतलब यह होता है कि आप D El Ed Course कर रहे है। इस कोर्स के अंतर्गत आपसे छे छे महीने पर चार परीक्षा ली जाती है। सभी परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। अगर आप चारों में से एक भी परीक्षा में पास नहीं होते हैं तो आपको वह परीक्षा फिर से देनी पड़ेगी। अगर आप चारों परीक्षा में अच्छे से पास हो जाते हैं तो आपको D El Ed Course का डिग्री आसानी से मिल जाएगा। 

D El Ed Course के लिए योग्यता | Benefits of D El Ed Course

D El Ed कोर्स करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यता होना जरूरी है। आम तौर पर किसी कोर्स को करने के लिए किसी भी तरह की योग्यता की जरूरत नहीं होती, मगर कुछ कॉलेज मे आपको सरल क्वालफकैशन का पालन करना होता है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

डी एल डी कोर्स उम्र 

हम आपको बता दें कि अगर आप D El Ed Course करना चाहते है तो आप की न्यूनतम आयु सीमा 17 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु सीमा सीमित नहीं है। अगर आप एक बार 17 वर्ष से ऊपर के हो गए तो आप जीवन में कभी भी इस कोर्स को आसानी से कर सकते हैं। 

D El Ed Course के लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन 

D El Ed Course करना चाहते हैं तो आपको किसी भी सब्जेक्ट से 12 वीं पास होना बेहद जरूरी है। इसके साथ-साथ आपके पास किसी एक सब्जेक्ट से 50 परसेंट से ज्यादा मार्क्स भी होने चाहिए तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। अन्यथा आप इस कोर्स को नहीं कर सकते। 

D El Ed Course Kaise Kare

D El Ed Course करना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता कि D El Ed Course कैसे किया जाता है। तो आइए हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप समझाते हैं कि आप D El Ed Course को कैसे बहुत ही आसानी से कर सकते हैं। 

Step 1 – 12वीं पास करें

D El Ed Course करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको किसी भी स्ट्रीम से आपको प्राथमिक शिक्षक पूरी करनी होगी और उसके बाद आपको सेकेंडरी एजुकेशन करना होगा। इसके बाद आप यह कोर्स कर सकते हैं। आप  सेकेंडरी एजुकेशन में 50% से अधिक मार्क्स नहीं लाते हैं तो आप इस कोर्स को नहीं कर सकते हैं। 

Step 2 – एक अच्छा कॉलेज ढूंढे

इसके बाद आपको एक अच्छा कॉलेज ढूंढना है। ताकि आप उस कॉलेज में जा सके और अपनी पढ़ाई अच्छे से पूरी कर सके। कॉलेज ढूंढने के लिए आप ऑनलाइन गूगल का मदद ले सकते हैं और ढेर सारे बढ़िया कॉलेज आसानी से ढूंढ सकते हैं। 

Step 3 – किसी भी एक कॉलेज में एडमिशन कराएं

कॉलेज ढूंढने के बाद जो कॉलेज आपके अनुसार आपको अच्छा लगे आप उस कॉलेज में अप्लाई करें। अगर उस कॉलेज में ईंट्रेंस एग्जाम लिया जाता है तो आप उस एग्जाम का तैयारी करें और एग्जाम को निकाल ले। एग्जाम निकालने के बाद आप उस कॉलेज में अपना एडमिशन कराएं। 

Step 4 – इस कोर्स को पूरा करें

कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद आपको 2 साल उस कॉलेज में पढ़ाई करनी है। इस पुरे वक्त में कॉलेज की तरफ से आपसे 4 सेमेस्टर में 4 एग्जाम लिए जाएंगे। आपको उन सभी एक्जाम में पास होना है। अगर आप कॉलेज की तरफ से लिए गए सभी एग्जाम अच्छे से पास कर लेते हैं तो आपका यह कोर्स कंप्लीट हो जाएगा और कुछ दिनों के बाद आपको इस कोर्स का सर्टिफिकेट भी मिल जाएगा। 

D El Ed Course me कितना टाइम लगता है

जानना चाहते हैं कि यह कोर्स करने में कितना टाइम लगता है तो हम आपको बता दें कि D El Ed Course करने में आपको सिर्फ और सिर्फ 2 साल का समय लगता है। 

D El Ed कोर्स करना चाहते हैं तो आपको 2 साल का समय देना पड़ेगा और 2 साल में आपको 4 एग्जाम देने पड़ेंगे। क्योंकि इस कोर्स में 4 सेमेस्टर में होते हैं और हर सेमेस्टर का एग्जाम होता है। अगर आप किसी भी सेमेस्टर में फेल होते हैं तो आपको उस सेमेस्टर में दोबारा पढ़ाई करना होगा जब तक कि आप उस सेमेस्टर में पास नहीं हो जाते। हमारे कहने का मतलब है कि जब तक आप उस सेमेस्टर में पास नहीं होंगे आपको आगे पढ़ने नहीं दिया जाएगा। इसलिए आपको सभी समेस्टर पास करना अनिवार्य है। 

D El Ed Course में कितना खर्च लगता है

आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि इस कोर्स को करने में कितना खर्चा लग सकता है। तो हम आपको बता दें कि इस कोर्स को करने में आपको कुल मिलाकर ₹20500 खर्चा लगेगा। 

अगर आप सरकारी कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो आपको 1 साल में ₹10200 देने पड़ेंगे। 2 साल मिलाकर आपको ₹20500 अपने कॉलेज में जमा करने होंगे तब जाकर आप यह कोर्स कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आप से ज्यादा पैसे भी लिए जा सकते हैं। हमने आपको जो फीस बताया है वह फीस सरकार द्वारा सिर्फ और सिर्फ सरकारी कॉलेज के लिए ही निर्धारित की गई है। प्राइवेट कॉलेज अपनी सुविधा अनुसार या फिर व्यवस्था के अनुसार आपसे ज्यादा फीस ले सकते हैं। 

Frequently Asked Questions (FAQ)

Q. D El Ed Course क्या है? 

डी एल ई डी 1 डिप्लोमा कोर्स है। इस कोष के माध्यम से आप एलीमेंट्री एजुकेशन से डिप्लोमा कर सकते हैं। 

Q. D El Ed Course करने के लिए क्वालिफिकेशन कितनी होनी चाहिए? 

अगर आप डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो कम से कम आपको 12वीं पास करना होगा। इसके साथ ही आपको 12वीं में 50 परसेंट से ज्यादा नंबर भी लाने होंगे। तभी आप इस कोर्स को कर सकते हैं। 

Q. D El Ed Course करने में कितना समय लगता है? 

अगर आप D El Ed Course करना चाहते हैं तो आपको इस कोर्स को करने में 2 साल का वक्त लगेगा। 

Q. D El Ed Course को करने में साल भर का फीस कितना है? 

अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से डी एल ई डी करते हैं तो आपको साल भर में 10200 रुपए फीस के रूप में देने पड़ेंगे। 

Q. D El Ed Course को करने में कुल कितना खर्चा लगेगा? 

अगर आप सरकारी कॉलेज से D El Ed Course करते हैं तो आपको ₹20500 पूरा खर्चा लगेगा। 

Conclusion

आज इस लेख मे D El Ed Course Details in Hindi के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है, जिसे पढ़ कर आप समझ गए होंगे की कैसे आप इस तरह के कोर्स को कर सकते है। हमने आपको इस लेख मे यह बताया की आप अगर एक शिक्षक बनना चाहते है तो आपको इस कोर्स को करना चाहिए और इस कोर्स को आप कैसे कर सकते है।

]

आज इस लेख मे दी गई जानकारियों को पढ़ने के बाद अगर आप सब कुछ अच्छे से समझ सके है तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करे और इस लेख के बारे मे अपने विचार कमेन्ट मे बताना न भूले।

Scroll to Top