Cryptocurrency game kya hai – Best crypto games

दोस्तों जहाँ तक मुझे लगता है , आपने भी कभी न कभी PUBG या Free Fire  या किसी और तरह के ऑनलाइन गेम्स जरूर खेले होंगे या सुने होंगे। ठीक उसी प्रकार क्रिप्टो गेम्स की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अभी इसका चलन जोर सोर से चलने लगा है , जिसमे गेम्स खेलकर लोग क्रिप्टो कमा रहे हैं। इसलिए आज cryptocurrency game kya hai के बारे में बात करेंगे। 

कोरोना काल में दुनिया का शायद ही कोई हिस्सा या बिजनेस ऐसा होगा जो प्रभावित ना हुआ होगा। लेकिन एक ऑनलाइन गेमिंग का ही छेत्र है जिसमे lockdown के समय में भी भारी बढ़ोतरी देखी गई है। क्योंकि lockdown के दौरान ज्यादातर लोग अपने घरों में ऑनलाइन गेम्स के जरिये ही अपना समय कटा करते थे जिसके कारण गेमिंग इंडस्ट्री में बहुत उछाल आई।

Garena rewards

जिस तरह भिन्न-भिन्न प्रकार के कंप्यूटर और मोबाइल गेम तेजी से बढ़ते जा रहे हैं उसी तरह क्रिप्टो गेमिंग का भी प्रचलन धीरे-धीरे पूरी दुनिया में बढ़ते जा रहा है।आज ज्यादातर लोग क्रिप्टो गेम्स के जरिये गेम खेलने के साथ साथ क्रिप्टो भी कमा पा रहे हैं। जिससे उनकी दिलचस्पी गेम्स की तरफ और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है।

क्रिप्टो करेंसी से खरीद बिक्री अब आम बात है, आज ऐसी बहुत सी कंपनी  है जो क्रिप्टो करेंसी पेमेंट अपनाती है। इसे देखते हुए गेमिंग इंडस्ट्री में भी  क्रिप्टो करेंसी जैसी वर्चुअल करेंसी का बोलबाला आज बढ़ रहा है।

एक रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि 75% लोग यही चाहते हैं जिस प्लेटफार्म में गेमिंग की सुविधा मिले, उसी प्लेटफार्म पर वे क्रिप्टो करेंसी की भी खरीद और बिक्री कर सकें। तो आज हम इस लेख के माध्यम से cryptocurrency game kya hai और इससे जुड़ी कुछ बातें जानने की कोशिश करेंगे।

cryptocurrency game kya hai

Cryptocurrency game kya hai

आज क्रिप्टो करेंसी से पूरी दुनिया वाकिफ है धीरे-धीरे सभी क्षेत्रों में क्रिप्टो करेंसी का चलन कहीं ना कहीं देखा जा रहा है।

गेमिंग क्षेत्र में भी इसका चलन बहुत बढ़ चुका है जिसको लेकर गेमिंग इंडस्ट्री में अब ऐसे ऐसे ऑनलाइन गेम्स बनाए जा रहे हैं जिसे खेलने या डाउनलोड करने पर  रुपए नहीं बल्कि क्रिप्टो करेंसी दिए जाएंगे।

ऑनलाइन गेम पहले भी आते थे लेकिन उस समय उन गेम्स के जरिए क्रिप्टो करेंसी कमाने का कोई जरिया नहीं था। जबसे बिटकॉइन और Ether जैसी डिजिटल करेंसी बाजार में आई है तब से ऑनलाइन गेमिंग का क्षेत्र बहुत बढ़ गया है। यह ऐसा प्रचलन है जिसमें क्रिप्टो करेंसी की मदद से ऑनलाइन गेम खेलने के साथ-साथ कमाई भी भरपूर हो रहा है।

दरअसल ब्लॉकचेन वीडियो गेम लोगों को उनके समय और एफर्ट्स के लिए रिवार्ड्स देते हैं और यह रिवार्ड्स मॉनिटरी  रिवार्ड्स हो सकते हैं।

Crypto gaming काम कैसे करती है?

अलग अलग क्रिप्टो गेम्स को खेलकर कमाने के लिए अलग-अलग तरीके होते हैं। उनमें से कुछ तरीके आपको नीचे बिंदुओं में बताए गए है –

  • -सबसे पहला तरीका खेलकर कमाने का यह है कि जब आप गेम्स के ऑब्जेक्टिव या टारगेट को पूरा करते हैं तो आपको रिवॉर्ड मिलता है।
  • -दूसरा तरीका है गेम में जो इस्तेमाल होने वाला टोकन है उसके टोकन कलेक्टीबल्स होते है, जिसे कलेक्ट कर के रख सकते है और उसके जरिए भी आप खेल सकते हैं।
  • उदाहरण के तौर पर एक गेम है Axieninfinity जहां पर दो डिजिटल प्लेयर्स एक साथ होते हैं उनके NFT को जोड़कर तीसरा क्रिएचर क्रिएट किया जा सकता है, आप उस नए NFT क्रिएचर से अच्छा पैसा कमा सकते है।

क्रिप्टो गेमिंग के फायदे

क्रिप्टो गेम्स खेलने के बहुत सारे फायदे होते है। गेम खेलने के साथ-साथ आप इन गेम्स के जरिए क्रिप्टो करेंसी भी कमा सकते हैं। और यह भी जान लें की बाकी ऑनलाइन गेम की तरह ही क्रिप्टो गेम्स खेलना भी बहुत आसान होता है। मगर फिर भी कुछ क्रिप्टो गेमिंग के मुख्य फायदे है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए –

  • जिस तरह बाकी गेम खेलने पर हमें पॉइंट मिलते है और फिर उन्हीं पॉइंट का यूज करके हम गेम में उपयोग होने वाले चीजों को खरीदते हैं ठीक उसी तरह क्रिप्टो गेम खेलने पर हमें टोकन या कोइन्स मिलते हैं जिनसे हम क्रिप्टो करेंसी खरीदकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
  • क्रिप्टो गेम्स में दिए गए छोटे मोटे टारगेट पूरा कीजिए और कुछ क्रिप्टो करेंसी जीत लीजिए।
  • क्रिप्टो गेमिंग में खेलने के साथ साथ क्रिप्टो का बिजनेस भी कर सकते है, अर्थात अपना crypto किसी को बेच सकते है गेम ऐप के जरिए, जिससे आपकी कमाई होती है।
  • cryptocurrency game से किसी भी क्रिप्टो करेंसी की ट्रेडिंग कर सकते है और उसे ट्रांसफर कर असली पैसा बना सकते हैं।
  • Spinterlands, Allien worlds, Axieninfinity, Upland game और Farmer World कुछ प्रमुख क्रिप्टोगेम्स ऐप है।

गेम में क्रिप्टो इस्तेमाल करने से गेम को कैसे होता है फायदा

हमारा क्रिप्टो गेम खेलने से सिर्फ हमारा ही नहीं बल्कि गेमिंग इंडस्ट्री को भी बहुत फायदा दिलाता है।

जब हम गेम में क्रिप्टो का इस्तेमाल करके कोई एक्सचेंज या फिर क्रिप्टो एसेट खरीदते हैं तब उसमें से कुछ हिस्सा कंपनी अपने प्रॉफिट के तौर पर रख लेती है जिससे कंपनी को प्रॉफिट मिलता है। जब हमारे गेम वॉलेट से हम विथड्रॉ या डिपाजिट करते हैं तो 4 से 5% कमीशन कंपनी के प्रॉफिट में चली जाती है। अगर हम किसी गेम के ऊपर लंबे समय तक बने रहते हैं तो इससे भी गेम को काफी प्रॉफिट पहुंचता है।

क्रॉप बाइट जो कि एक ऑनलाइन क्रिप्टो गेम है, वह पूरी तरह से एक देसी ऑनलाइन गेम है। यह एक फार्म सिमुलेशन गेम है। इसमें  प्लेयर एनएफटी और क्रिप्टो की कमाई करके अपना पोर्टफोलियो बढ़ा सकते हैं।

यह एक ऐसी ऑनलाइन गेम साइट है जिस पर गेमिंग से क्रिप्टो और क्रिप्टो से पैसा कमाने का मौका मिलता है और भी ऐसे बहुत से गेमिंग साइट्स मिल जयेंगे जिससे आप क्रिप्टो की कमाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

इसी के साथ दोस्तों मैं उम्मीद करता हूँ की इस लेख के माध्यम से cryptocurrency game kya hai और क्रिप्टो गेमिंग से जुड़ी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी। इससे जूड़ी और भी जानकारी जानने के लिए नीचे कमेंट कर के बताए और यह जानकारी आपको कैसी लगी यह भी जरूर मेंशन करें।

1 thought on “Cryptocurrency game kya hai – Best crypto games”

  1. Pingback: cryptocurrency se kamane ka tarika - क्रीपटों कमाने का तरीका

Comments are closed.

Scroll to Top