क्रिप्टो मार्किट में हुई बड़ी गिरवटे और साथ ही डोजकॉइन की कीमत में हुई उछाल

आज के दिन क्रिप्टो मार्किट में सुबह के समय करीबन 5.15% तक की गिरावट हुई है। आज के समय ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्किट कैप गिरा है और वह 1.77 ट्रिलियन डॉलर तक है। साथ ही क्रिप्टो मार्किट की बड़ी करेंसी बिटकॉइन के साथ एथेरियम की कीमत में गिरावट हुई है। बिटकॉइन की कीमत 40 डॉलर से नीच हो गई है और साथ ही WonderHero नाम की करेंसी में 3639.56% तक की उछाल दिखी है।

कॉइनमार्किटकैप के अनुसार सोमवार तक बिटकॉइन की कीमत 5.22% तक गिरी है जिसके बाद उसकी कीमत 38,402.39 डॉलर तक रही है। साथ ही बात करें एथेरियम की कीमत की तो उसकी कीमत में 5.22% तक की गिरावट हुई है जिसके बाद उसकी कीमत 2,842.87 डॉलर तक रही है। लेकिन इसमें बीते सप्ताह में 7.97% तक की गिरावट आई है। आने वाले समय में बिटकॉइन का मार्किट में शेयर 41.2% तक रहेगा और एथेरियम का शेयर मार्किट में 19.3% तक रहेगा।

क्रिप्टो मार्किट में हुई बड़ी गिरवटे और साथ ही डोजकॉइन की कीमत में हुई उछाल 99 Hindi

एलन मस्क द्वारा ट्विटर ख़रीदे जाने पर क्रिप्टो मार्किट के इस करेंसी पर पड़ा असर -:

एलन मस्क द्वारा ट्विटर खरीदने पर जब से यह खबर चर्चा पर रही तब से ही क्रिप्टो मार्किट में चल रहे डोजकॉइन की कीमत में 20% तक का उछाल आया है। लेकिन बाद में क्रिप्टो मार्किट में डोजकॉइन की ही कीमत में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली है।

मार्किट में हुई इन करेंसी में उछाल -:

बीते 24 घंटो में कुछ क्रिप्टोकरेंसी में अच्छी उछाल आई है। जिसमें WonderHero, CATCOIN के साथ ही ASYAGRO करेंसी शामिल है। बीते 24 घंटो के दौरान WonderHero में 3639.56% तक की उछाल दिखी है, साथ ही CATCOIN में 934.71% तक उछाल दिखी है और अंत में ASYAGRO में 413.10% तक उछाल हुई है।

“क्रिप्टोकरेंसी से फैल सकती है अराजकता’, जानें आखिर Ethereum के फाउंडर ने क्यों दी यह चेतावनी?

Crypto मार्केट में अचानक दिखी तूफानी तेजी, Bitcoin, Solana, Luna भागे

क्रीटो मार्किट में अन्य करेंसी में बदलाव -:

डोज़कॉइन – कीमत: 0.1407 डॉलर, -10.11% तक हुई गिरावट।

टेरा लूना – कीमत: 88.14 डॉलर, -8.16% तक हुई गिरावट।

एक्सआरपी – कीमत: 0.6521 डॉलर, -6.63% तक हुई गिरावट।

कार्डानो – कीमत: 0.8331 डॉलर, -6.33% तक हुई गिरावट।

शिबा इनु – कीमत: 0.00002338 डॉलर, -4.20% तक हुई गिरावट।

सोलाना – कीमत: 96.98 डॉलर, -4.00% तक हुई गिरावट।

एवलॉन्च – कीमत: 69.41 डॉलर, -3.75% तक हुई गिरावट।

बीएनबी – कीमत: 389.25 डॉलर, -3.53% तक हुई गिरावट।

आज के दिन आपने इस ब्लॉग के माध्यम से क्रिप्टो मार्किट की खबरों को जाना है साथ ही मार्किट में चल रही करेंसी के अपडेट तो जाना है। इसी तरह के खबरों को पढ़ने के लिए आप हमें ज़रूर फॉलो करें और साथ ही आप हमारे ब्लॉग को शेयर भी करें।

पिछला लेखवित्त मंत्री द्वारा क्रिप्टोंकरेंसी को लेकर चिंता जताई है और साथ ही कही यह सब बाते
अगला लेखक्रिप्टो मार्केट में रही गिरावट सभी करेंसी ने तोड़ा दम।