Anmol Vachan in Hindi! अनमोल वचन हिंदी में |

Anmol Vachan हमारी जिंदगी में नई ऊर्जा प्रदान करते हैं जिसे हमारे विचार बोलचाल का स्तर ऊंचा होने लगता है और हम अपने लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ने लगते हैं अनमोल विचारों की ज्वालामुखी जिस मनुष्य के पास होती है वह जीवन में कभी भी हार का सामना नहीं करता और ना ही कभी हार मानता है वह इन विचारों से अपने आप को प्रेरित कर लेता है और अंत में सफलता प्राप्त करता है.

Anmol Vachan in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ जीवन के Anmol Vachan को साझा करने जा रहे हैं जो आपको यह बताएंगे कि जीवन में सही मायने क्या होते हैं आज हम आपको बढ़ो और बुद्धिमान लोगों के द्वारा कहे गए Anmol Vachan in Hindi में बताएंगे आप इन अनमोल वचन को अपने दोस्तों के साथ परिवार के साथ व्हाट्सएप तथा अन्य सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.

Anmol Vachan in Hindi

सब्र कोई कमजोरी नही होती है !

ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !

दुनिया में सबसे सफल इंसान वही है,

जिसे टूटे को बनाना और रूठे को मनाना आता है !

Anmol Vachan in Hindi

” मन के भरोसे बैठे रहने से कुछ नही मिलता है।

इसकी बजाए आप कर्म करते रहेंगे तो अवश्य ही कुछ ना कुछ पाते रहेंगे।

इसलिए हमेशा कर्म करते रहे क्योंकि यही आपको आगे सफल बनाएगा। ”

” आप हमेशा सब कुछ नही पा सकते हैं।

यदि आप कुछ पाते हैं तो कुछ ना कुछ खोते भी हैं।

ऐसे में जो चीज़ खो गयी है उसका दुःख मनाने की बजाए, हमेशा पाने वाली चीज़ का सुख मनाये। ”

” आप ना तो पहले सबसे आगे थे और ना ही सबसे पीछे,

ना ही आप अभी है और ना ही आप आगे कभी रह पाएंगे।

इसलिए प्रतिस्पर्धा करनी हैं तो स्वयं से कीजिए। ”

” मान सम्मान को अर्जित किया जाता है,

उसे किसी से छीन कर प्राप्त नही किया जा सकता है। ”

Anmol Vachan in Hindi

” सेल्फी तो सभी खींच लेते हैं,

यदि आप किसी का दर्द खींच सके तो बात बने। ”

” यदि अपने जीवन में कुछ सीखना हैं,

तो पीछे क्या क्या घटित हुआ, उसका अवलोकन करें,

और यदि जीवन जीना हैं तो वर्तमान में जिए,

और कुछ पाना हैं तो भविष्य को निर्धारित करे।”

 ” बुरे समय में पैसा काम आये या ना आये,

यह तो समय ही बताता है लेकिन,

जो अपने हैं, वे हमेशा ही आपके काम आएंगे।”

 ” जो करना है वह आज ही कर डाले,

क्योंकि क्या पता कब जीवन की डोर टूट जाए। ”

Anmol Vachan in Hindi

” यह दुनिया है और यहाँ सभी अपने आपको,

किसी ना किसी चीज़ के लिए सिद्ध करना चाहते हैं।

अब रीत यही है और देखते हैं आप उस रीत से हटकर क्या करते हैं। ”

” ईश्वर सभी को समान अवसर देता है,

फिर चाहे कोई राजा हो या रंक।

इतिहास साक्षी है जिसमे हमने राजा को रंक होते,

और रंक को राजा बनते देखा है।”

जो दर्द तुम आज सह रहे हो,

आगे चलकर वही तुम्हारी ताकत बनेगा !

कहने को तो बहुत सी बातें होती है पर,

असली सुकून चुप रहने से ही मिलता है !

मां-बाप की बातें और,

किताबें कभी धोखा नहीं देती !

जो लक्ष्य में खो गया,

समझो वही सफल हो गया !

Anmol Vachan in Hindi

अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो,

Focus अपने काम पर करो लोगों की,

बातो पर नहीं !

अगर मेहनत आदत बन जाए,

तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है !

आपकी आज गवाई हुई नींद,

आपको कल अच्छे से सोने का मौका देगी !

मैं थक गया था परवाह करते करते,

जब से बेपरवाह हूँ आराम सा है !

Anmol Vachan in Hindi

जिंदगी में अहमियत उसे ही दो,

जिसमें अहम ना हो !!

Scroll to Top