Airtel Ka Number Kaise Nikale [Step-by-Step] पूरी जानकारी 2023

Airtel Ka Number Kaise Nikale – वर्तमान भारत में सबसे तेज इंटरनेट की सुविधा देने वाला सिम एयरटेल माना जाता है। Airtel भारत की सबसे प्रचलित मोबाइल कॉल और इंटरनेट की सुविधा देने वाली कंपनी है।

2016 में जियो ने फ्री इंटरनेट और फ्री कॉल की सुविधा के साथ पूरे सिम मार्केट को हिला कर रख दिया था। धीरे-धीरे यह मार्केट सुधरता चला गया और Airtel भी Jio की तरह सस्ती कीमत में इंटरनेट और कॉल की सुविधा देने लगा। यही कारण है कि हर कोई अब एयरटेल सिम का इस्तेमाल कर रहा है मगर Airtel Ka Number Kaise Nikale एक बड़ी समस्या बन चुकी है। 

Airtel Ka Number Kaise Nikale

एयरटेल सिम का इस्तेमाल अगर आप करते हैं और Airtel Ka Number Kaise Nikale को लेकर परेशान है तो आपको बता दें की इसके लिए कुछ कोड का इस्तेमाल किया जाता है साथ ही वर्तमान समय में एयरटेल का नंबर कैसे पता करे के लिए 8 तरीके दिए गए हैं जिनके बारे में नीचे जानकारी दी गई है। 

Airtel Ka Number Kaise Nikale 2022

Airtel Ka Number Nikalne *121*9#
Airtel का Balance कैसे देखे*123#
Airtel का Customer Care क्या है123

Airtel क्या है?

Airtel Ka Number Kaise Nikale [Step-by-Step] पूरी जानकारी 2023 99 Hindi

एयरटेल भारत की कुछ सबसे पुरानी सिम कंपनियों में से एक मानी जाती है। वर्तमान समय में एयरटेल सबसे अधिक सिम उपभोक्ताओं के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। अब एयरटेल 5G सिम के साथ आ रहा है जो आपके इंटरनेट स्पीड को और बेहतर बनाएगा। 

यह भारत की एकमात्र ऐसी सिम कंपनी है जो अन्य दक्षिण एशियाई देशों में काम करती है। भारत के अलावा एयरटेल सिम दुनिया के 11 अन्य देशों में भी कार्य करता है। वर्तमान समय में सबसे तेज इंटरनेट और सबसे अधिक सिम उपभोक्ताओं वाली सिम कंपनी के रूप में हम एयरटेल को जानते है। 

एयरटेल किसकी और कहां की कंपनी है

एयरटेल सिम कंपनी को 1998 में सुनील भारती मित्तल के द्वारा शुरू किया गया था। तब से लेकर अब तक एयरटेल भारत ही नहीं बल्कि एशिया के अन्य देशों की पसंदीदा सिम कंपनी साबित हुई है।

एयरटेल एक भारतीय कंपनी है जिसका इस्तेमाल भारत के सबसे अधिक लोगों के द्वारा किया जाता है। 2016 में जियो ने सस्ते इंटरनेट की क्रांति को शुरू किया था उस वक्त जियो सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाला सिम बन चुका था। मगर वर्तमान समय में एयरटेल भारत की सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाली कंपनी बन चुका है। 

Airtel Ka Number Kaise Nikale

अगर आप एयरटेल का नंबर कैसे निकाले के बारे में जानकारी ढूंढ रहे है, तो आप अपने मोबाइल में *282#, इसके अलावा *121*9#, या *121*2# में से किसी भी कोड को अपने फोन में dail कर के कॉल करने पर आपके Airtel Number की जानकारी स्क्रीन पर आ जायेगी। 

एयरटेल एक बहुत ही पुरानी कंपनी है जिसमें किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए *123# के नंबर को लगभग हर किसी ने याद रखा है। मगर ऊपर दिए गए 3 code में से किसी भी एक कोड का इस्तेमाल कर के आप अपने Airtel Sim का नंबर पता कर सकते है। 

Airtel Number Check [Full Video]

Airtel Number Check Code 2022

अगर आप अपने नए एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर नहीं जानते है तो नीचे नीचे दिए गए किसी भी कोड को अपने मोबाइल में लिखकर कॉल करें और आपको अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर पता चल जाएगा –

  • Airtel Ka Number Kaise Nikale पता करने के लिए अपने मोबाइल में इस code पर कॉल करे – *282#
  • अपने किसी भी एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए आपको – *121*9#
  • Airtel Sim के लिए नंबर पता करने वाला कोड – *121*2#

Airtel Ka Number Nikalne Ke 5 Tarike

अपने एयरटेल नंबर को पता करने के लिए वर्तमान समय में कुल 5 तरीके दिए गए हैं उनमें से कोई भी तरीका आप अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं –

1. Airtel कस्टमर केयर से बात करके अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करें

वर्तमान समय में जितनी भी सिम कंपनी चल रही है आप उनमें से किसी भी कंपनी के मोबाइल नंबर को पता करने के लिए उनके कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते है। Airtel Sim का कस्टमर केयर नंबर 121 है।

आप अपने एयरटेल सिम के मोबाइल नंबर से 121 पर कॉल करके कस्टमर केयर से बात कर सकते है और अपने सिम में चल रहे सक्रिय प्लान और उसके मोबाइल नंबर की जानकारी प्राप्त कर सकते है।  

2. USSD Code का इस्तेमाल कर के अपना number पता करे

ऊपर दिए गए किसी भी कोड का इस्तेमाल करके आप अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर पता कर सकते है। वर्तमान समय में अलग-अलग प्रकार के कोड चल रहे है, जिनमें से किसी भी कोड को अपने एयरटेल सिम वाले मोबाइल में लिखकर एयरटेल सिम से कॉल करें और आपको उस सिम का मोबाइल नंबर पता चल जाएगा।

हमने आपको 3 से अधिक कोड के बारे में बताया है उनमें से किसी भी एक कोर्ट को आप अपने एयरटेल सिम वाले मोबाइल नंबर में लिस्ट कर कॉल करेंगे तो अपने एयरटेल सिम का मोबाइल नंबर आपको पता चल जाएगा। 

3. Whatsapp से Airtel का Number कैसे पता करे 

अगर आप अपने मोबाइल में एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं और उसी मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप एप्लीकेशन चला रहे है। तो आपको अपने व्हाट्सएप एप्लीकेशन को ओपन करना है जहां दाहिनी ओर सबसे ऊपर तीन dot पर क्लिक करना है और सेटिंग पर क्लिक करना है इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां नीचे एक मोबाइल नंबर लिखा गया होगा। 

4. किसी और सिम से एयरटेल सिम का नंबर निकाले 

किसी और सिम से अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए आपको किसी दूसरे का मोबाइल नंबर पता होना चाहिए। आपको अपने एयरटेल सिम वाले मोबाइल नंबर पर किसी और व्यक्ति के मोबाइल नंबर को लिखकर कॉल करना है।

जब आप किसी और के मोबाइल नंबर पर अपने एयरटेल सिम से कॉल करेंगे तो आपके सिम का जो नंबर होगा उसके मोबाइल पर दिखाएगा। किसी और को कॉल करना एक बेहतरीन तरीका है अपना नंबर पता करने के लिए।

5. SMS से Airtel Ka Number Kaise Nikale

अगर आप अपने एयरटेल सिम का नंबर पता करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 123 पर कॉल करना है। इसके बाद आपको एयरटेल कंपनी की तरफ से एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपका मोबाइल नंबर और आपके मोबाइल नंबर पर चल रहे सक्रिय प्लान की जानकारी मिल जाएगी। 

अगर आप अपने मोबाइल में एयरटेल सिम का इस्तेमाल करते हैं तो 123 पर कॉल करके एक दबाएं और कट कर दें। आपको आपके सिम पर एक मैसेज दिया जाएगा जिसमें आपका मोबाइल नंबर लिखा होगा। 

किसी मोबाइल का नंबर कैसे निकाले?

अगर आपने एक नया मोबाइल खरीदा है और उसका मोबाइल नंबर आपको नहीं मालूम है तो हम आपको बता दें कि कभी भी मोबाइल का नंबर नहीं होता है। मोबाइल में इस्तेमाल किए जाने वाले सिम का नंबर होता है जिसके बारे में जानकारी होनी चाहिए।

वर्तमान समय में जियो और एयरटेल भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सिम माने जाते है। इसमें एयरटेल सिम सबसे प्रचलित है, अगर आपके मोबाइल में एयरटेल सिम का इस्तेमाल किया गया है तो आप *121*2# का इस्तेमाल कर सकते है और इस पर कॉल करते हि आपको आपके सिम या मोबाइल का नंबर मिल जाएगा।   

एयरटेल का नंबर कैसे निकाले से जुड़े कुछ आवश्यक प्रश्न (FAQ)

Q. अपने मोबाइल का नंबर कैसे निकाले?

अपने मोबाइल का नंबर निकालने के लिए अपने सिम के कस्टमर केयर को कॉल करें या नंबर पता करने वाले यूएसएसडी कोड पर कॉल करें।

Q. एयरटेल सिम का नंबर कैसे पता करें?

एयरटेल सिम का नंबर पता करने के लिए 123, *121*2#, *282#, में से किसी भी USSD Code पर कॉल कर के अपने मोबाइल का नंबर पता कर सकते है। 

Q. भारत की सबसे अच्छी सी कौन सी है?

वर्तमान समय में सबसे तेज इंटरनेट और कॉलिंग सुविधा देने वाली सिम एयरटेल की मानी जा रही है।

Q. सबसे ज्यादा कौन सा सिम इस्तेमाल किया जाता है?

भारत में सबसे ज्यादा एयरटेल सिम का इस्तेमाल किया जाता है। 

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको किसी मोबाइल का नंबर कैसे निकाले और Airtel Ka Number Kaise Nikale के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी है। हमने आपको एयरटेल सिम के नंबर को पता करने वाले यूएसएसडी कोड के बारे में भी बताया है जिस पर कॉल करके आप अपना एयरटेल सिम का नंबर पता कर सकते है। 

]

अगर इस लेख के माध्यम से बताई गई किसी भी जानकारी को पढ़ने के बाद आप अच्छे से समझ पाते है और तो इसे अपने मित्रों के साथ साझा करें साथ ही अपने सुझाव और विचार कमेंट में बताना ना भूले।

Scroll to Top