जैसे ही यह खबर आई की एलन मस्क ने 44 बिलीयन डॉलर देखकर ट्विटर के सबसे ज्यादा शेयर खरीद लिए हैं तब से क्रिप्टो बाजार में काफी हलचल मच रही है। एलन मस्क अब ट्विटर के सबसे ज्यादा शेयर होल्डर है और अब वह इसके मालिक है। यह खबर बाहर आते हैं लोगों ने खूब भर भर के ‘ Elon Buy Twitter’क्रिप्टो करेंसी को खरीदा। हालांकि आपको बता दें एलन बाय ट्विटर क्रिप्टो करेंसी का कोई आधिकारिक वेबसाइट में है नहीं है नहीं यह सिक्योर है इसे कौन बनाया कब बनाया इसका कुछ पता नहीं है। इसकी वेबसाइट पर ऐसा दावा भी किया जा रहा है कि कॉइन मीन बनाने वाले लोगों को इसमें कमाई करने का मौका मिल गया है। तो आइए आगे इसे भी सर में और विस्तार से चर्चा करते हैं।

नई दिल्ली
माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के नाम से जानते हैं हाल ही में इसके सबसे ज्यादा शेयर के मालिक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क बन गए हैं। काफी दिनों से यह खबर चर्चा में थी कि एलन मस्क टि्वटर को खरीदने वाले हैं आखिरकार सोमवार देर रात को ट्विटर के द्वारा यह ऐलान किया जाता है कि 44 बिलीयन डॉलर देकर ट्विटर को खरीद लिया है और अब वे इसके मालिक है। जैसे यह खबर बाहर आई क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में धमाका देखने को मिला। किसी व्यक्ति ने इस खबर के बाद एलन बाय ट्विटर के नाम से एक क्रिप्टो करेंसी लांच कर दी। क्रिप्टो करेंसी में एलन मस्त का नाम होने की वजह से ही लोग इसे धड़ाधड़ खरीदने में लगे हुए हैं। हालांकि ऐसा पहले भी देखा जा चुका है कि एलन मस्क की कोई खबर की वजह से क्रिप्टो करेंसी में बवाल हुआ हो। कॉइन मार्केट कैप के मुताबिक पिछले 24 घंटों में एलेन बिय ट्विटर वाली क्रिप्टो करेंसी की 6837.53 फीसदी बढ़कर 0.000006146 डॉलर हो गई है।अभी इसका मार्केट कैप 529,643 डॉलर पर पहुंच गया है।
एलन बाई क्रिप्टो करेंसी इस क्रिप्टो करेंसी का कोई ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है ना ही ऐसी की ओर नजर आ रही है इसे किसने बनाया कब बनाया इसका भी कुछ अता पता नहीं है। इन सब कारणों से क्रिप्टो करेंसी के जानकार इसे किस काम की तरह देख रहे हैं। इस वेबसाइट पर दावा किया जा रहा है कि कॉइन मीन बनाने वाले लोगों को इसमें कमाई करने का मौका दिया जाएगा।
Cryptocurrency Kab Kharidna Chahiye – कैसे आप क्रीपटों से ज्यादा काम सकते हो
Crypto मार्केट में अचानक दिखी तूफानी तेजी, Bitcoin, Solana, Luna भागे
पहले भी हो चुकी है ऐसी ठगी
आपको बता दें कि ऐसी ठगी पहले भी देखी जा चुकी है पिछले साल अक्टूबर के महीने में ऐसे ही स्पीड गेम नामक एक क्रिप्टो करेंसी के भाव में सप्ताह भर में बहुत उछाल देखने को मिला था। यह क्रिप्टो करेंसी नेटफ्लिक्स के एक चर्चित वेब सीरीज स्क्विड गेम के नाम पर बेस्ड था। इसमें भी लोगों ने खूब भर भर के पैसे लगाए थे।
Conclusion
तो दोस्तों हमारा यह लेख अगर आपको पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और कमेंट भी करें।
धन्यवाद